बहादूरपुर-कसमार खैराचातर बंगाल सीमा पथ परियोजना: मुआवजा शिविर 24 व 25 मार्च को
कसमार (बोकारो)
बहादूरपुर-कसमार खैराचातर बंगाल सीमा पथ परियोजना एवं अन्य विकास कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण प्रशासन ने विशेष मुआवजा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार यह शिविर 24 व 25 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
शिविर का कार्यक्रम एवं स्थान:
दिनांक: 24 मार्च 2025 (सोमवार)
समय: सुबह 10:00 बजे, अंचल: कसमार, मौजा: बगियारी, खुदीबेड़ा, स्थान: सिंहपुर पंचायत भवन
दिनांक: 25 मार्च 2025 (मंगलवार), समय: सुबह 10:00 बजे, अंचल: कसमार, मौजा: गर्री एवं मंजुरा, स्थान: गर्री पंचायत भवन।
शिविर में संबंधित अमीन अनोज कुमार, शरत चन्द्र महतो एवं अजित किशोर उपस्थित रहेंगे।
जो भी भूमि रैयत अब तक मुआवजा प्राप्त नहीं कर सके हैं या जिनका दावा/आवेदन लंबित है, वे शिविर में आकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ दावा/आवेदन जमा कर सकते हैं।
अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे समय पर शिविर में उपस्थित होकर रैयतों से अर्जित भूमि के दस्तावेज प्राप्त करें और आवश्यक जांच के बाद भुगतान हेतु जिला प्रशासन को अनुशंसा करें।
रैयतों से अपील
प्रशासन ने सभी प्रभावित रैयतों से आग्रह किया है कि वे समय पर शिविर में पहुंचकर अपने भूमि संबंधी कागजात जमा करें ताकि उन्हें शीघ्र मुआवजा दिया जा सके।