बेरमो की 6 खबर एक साथ पढ़ें
माहेर संस्था ने करगली में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
बेरमो
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर माहेर संस्था, बेरमो द्वारा महिला मंडल करगली में महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माहेर संस्था की ललिता किंडु ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बीएंडके जीएम चित्तरंजन कुमार, उनकी पत्नी श्वेता सिंह, कार्मिक प्रबंधक पी.एन. सिंह, निवर्तमान वार्ड पार्षद रश्मि सिंह और पूर्व प्रमुख अनिता गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों ने ज्ञानवर्धक व मनोरंजक प्रस्तुतियां दीं। जीएम चित्तरंजन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण से ही नए भारत का निर्माण होगा। उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।
बेरमो इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रोहित सिंह ने महिलाओं से संबंधित अपराधों पर चर्चा की और आश्वस्त किया कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है। कोई भी परेशानी होने पर वे उनसे संपर्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम को अनिता गुप्ता, अर्चना सिंह और ललिता किंडु ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री पम्मी सिंह, समाजसेवी चिकू सिंह, सुषमा कुमारी, गुड़िया परवीन, सोनी खातून, सुपरवाइजर रमेश मरांडी, शीतल देवी, सोनी देवी, सरिता टुडू, नीति सिंह, श्वेता कुमारी, मनीषा कुमारी, सोनम देवी, मुखिया तारामणि देवी, साहिब खातून समेत सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं।
भगत सिंह के आदर्शों को अपनाने की शपथ लें – जीएम चित्तरंजन कुमार
बेरमो
शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर रविवार को फुसरो के करगली गेट में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सीसीएल बीएंडके के जीएम चित्तरंजन कुमार ने कहा कि भगत सिंह का बलिदान और समर्पण आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की शपथ लेने का आह्वान किया।
कार्मिक प्रबंधक पी.एन. सिंह ने कहा कि भगत सिंह का जीवन एक विचारधारा और सिद्धांत है, जिसे अपनाने की जरूरत है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राकोमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुशील सिंह ने की।
मजदूर नेता राम निहोरा सिंह, कैलाश ठाकुर, संतोष ओझा, बबलू सिंह, बच्चन सिंह, संजय सिंह, तरसेम सिंह सहित कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
करगली अस्पताल में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद मरीजों को किया डिस्चार्ज
बेरमो
सीसीएल के रीजनल हॉस्पिटल करगली में सीएसआर मद के तहत निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के बाद रविवार को मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार और शनिवार को 46 मरीजों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया था।
मरीजों को चश्मा, दवाइयां और फल वितरित किए गए। साथ ही ऑपरेशन के बाद की देखभाल के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को केंद्रीय अस्पताल ढोरी में भी सीएसआर मद के तहत निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें 78 लोगों की जांच की गई थी। इनमें से 44 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया था, जिसका आयोजन 21 और 22 मार्च को किया जाना था।
इस मौके पर पी.के. झा, अजय कुमार झा, मुकेश कुमार रवि, चंद्रदीप कुमार, ए.के. देव, सुरेश कुमार, बंटी कुमार आदि उपस्थित थे।
माइनिंग सरदार अजय कुमार विश्वकर्मा के निधन पर शोक सभा आयोजित
बेरमो
सीसीएल एसडीओसीएम के एकसाभेशन परिसर में माइनिंग सरदार अजय कुमार विश्वकर्मा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, पीओ शैलेश प्रसाद, मैनेजर राजीव कुमार, प्रोडक्शन इंचार्ज एन.पी. सिंह, मैनेजर उपेंद्र सिंह, आउटसोर्सिंग इंचार्ज मांझी साहब, ब्लास्टिंग ऑफिसर जसपाल शर्मा, सेल ऑफिसर डी.के. सिन्हा, इनमोसा के क्षेत्रीय सीनियर ओवरमैन मदन कुमार सिंह, सचिव पवन कुमार सिंह, आरसीएमयू शाखा अध्यक्ष मुरारी प्रसाद सिंह, मोहम्मद कलीमुद्दीन अंसारी, ईएंडएम विभाग के मुरारी प्रसाद सिंह, जयराम सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
—
फुसरो बाजार में शोभा यात्रा के बाद दामोदर नदी में प्रतिमा विसर्जन
बेरमो
माहुरी समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय मां मथुरासिनी पूजनोत्सव का समापन रविवार को हुआ। अग्रसेन भवन फुसरो में प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
भजन गायकों ने देर रात तक माता के चरणों में भजन प्रस्तुत किए। संध्या आरती के बाद फुसरो बाजार में शोभा यात्रा निकाली गई और हिन्दुस्तान पुल के समीप दामोदर नदी में प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
इस आयोजन में प्रकाश कुमार गुप्ता, शंकर भदानी, रतन तर्वे, संतोष तर्वे, मिंटू तर्वे, मनोज माथुरी, मिथलेश तर्वे, अमित कुमार, श्रवण तर्वे, बंटी कुमार, दिनेश कुमार, रितेश कुमार, सत्येंद्र गुप्ता, सूरज भदानी, मंजू देवी, सोनम गुप्ता, अंजली गुप्ता, विनिता कुमारी, सोनल देवी, राखी गुप्ता, पुष्पा कुमारी, प्रीति कुमारी, रुपा तर्वे, आशीष कुमार, मंजीत कुमार, शीतल गुप्ता आदि लोगों ने आयोजन को सफल बनाया।
—
कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन में साइबर सुरक्षा पर सीबीएसई का प्रशिक्षण
बेरमो
कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन में शिक्षकों और कर्मचारियों को साइबर क्राइम और साइबर सुरक्षा पर सीबीएसई के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण का नेतृत्व एससीएनटी प्रमुख प्रदीप कुमार महतो ने किया। बोकारो से आए सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन जुबैन थॉमस, सहयोगी सुब्रतो मुखर्जी और पंचानंद प्रजापति ने शिक्षकों को साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए।
प्रशिक्षण के दौरान हैकिंग, डेटा चोरी, मैलवेयर, फिशिंग, ऑनलाइन उत्पीड़न और रैंसमवेयर जैसे खतरों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रणसुमन सिंह, सुषमा, प्रीति, प्रेरणा सिंह, संजू ठाकुर, विभा सिंह, सीमा झा, नित्यानंद मिश्र, शिवपुजन कुमार सोनी, राजेंद्र पांडेय, दीपक कुमार, देवाशीष ओझा, राहुल माजी, मंतोष कुमार, शैलबाला कुमारी, अनीता कुमारी, जय गोविन्द प्रमानिक सहित कई शिक्षक और कर्मचारी इस प्रशिक्षण में शामिल हुए।