Homeबोकारोगोमिया: मांगा था एक लाख, 20 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए...

गोमिया: मांगा था एक लाख, 20 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए राजस्व कर्मचारी, दो साल बची थी नौकरी

गोमिया: मांगा था एक लाख, 20 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए राजस्व कर्मचारी, दो साल बची थी नौकरी
अनंत/सुरेन्द्र
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने सोमवार को गोमिया अंचल कार्यालय, बोकारो के राजस्व कर्मचारी ललन प्रसाद को बीस हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई एसीबी धनबाद थाना कांड संख्या 03/2025, धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 के तहत की गई.
क्या है मामला?
परिवादी ने एसीबी धनबाद को शिकायत दी थी कि पिता के नाम में सुधार के लिए ऑनलाइन पंजी-02 में संशोधन कराने के एवज में ललन प्रसाद ने 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. परिवादी रिश्वत नहीं देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने एसीबी से शिकायत की.
सत्यापन के बाद हुई कार्रवाई
शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने फंदा डालने की योजना बनाई. सोमवार को जैसे ही ललन प्रसाद ने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में बीस हजार रुपये लिए, टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया. इसके बाद एसीबी की टीम ने ललन कुमार को उनके आवास से पकड़कर अंचल कार्यालय ले गए। वहाँ कागजातों की जांच की. इसके बाद अंचल अधिकारी से फोन पर बात कर राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी की जानकारी दी. पुनः अंचल के सीआई को कार्यालय बुलाया गया. उनसे कागज़ातों में हस्ताक्षर कराया. इस छापेमारी में एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और सिपाही शामिल थे.
अभियुक्त का विवरण
ललन प्रसाद (58 वर्ष), पिता का नाम: स्व. बैजनाथ ठाकुर, पद: राजस्व कर्मचारी, हल्का संख्या-01, गोमिया अंचल कार्यालय, बोकारो, स्थायी पता: ग्राम+पोस्ट – जोरी, थाना – हंटरगंज, जिला – चतरा, वर्तमान पता: सेक्टर 03/डी, क्वार्टर नं. 564, बोकारो स्टील सिटी.
क्या होगी आगे की कार्रवाई?
एसीबी की टीम आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है. इस गिरफ्तारी से सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
कौन कौन पंचायत था पंचायत
राजस्व कर्मचारी ललन कुमार गोमिया अंचल के हुरलुंग, चतरोचट्टी, बड़की सिधाबारा, कर्री खुर्द, लोधी और चुटे पंचायत के कर्मचारी थे. ललन कुमार की 58 वर्ष के हैं. दो साल नौकरी बची हुई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!