तेनुघाट: अनुकंपा के आधार पर बबीता देवी बनीं तुरी टोला आंगनबाड़ी केंद्र की नई सेविका
तेनुघाट
तेनुघाट पंचायत अंतर्गत तुरी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका पद पर बबीता देवी का चयन किया गया। चयन की प्रक्रिया बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंदा रानी की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका मुन्नी कुमारी, मध्य विद्यालय तेनुघाट के शिक्षक आलोक कुमार, पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पंचायत समिति सदस्य अजीत पांडेय, एएनएम अजया सिन्हा समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
बता दें कि पूर्व सेविका उर्मिला गुप्ता का कुछ समय पूर्व एक दुर्घटना में निधन हो गया था, जिसके बाद से यह पद रिक्त था। बबीता देवी, जो कि दिवंगत उर्मिला गुप्ता की पुत्रवधु हैं, को सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्ण प्रक्रिया के तहत चयनित किया गया।
हालांकि, चयन प्रक्रिया के दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा विरोध का प्रयास किया गया, लेकिन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंदा रानी ने सरकार से प्राप्त नियमावली को सभी ग्रामीणों के समक्ष पढ़कर सुनाया और स्थिति स्पष्ट की। चयन प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की गई, जिसमें बबीता देवी ने सभी अहर्ताएं पूरी कीं। इस अवसर पर गांव के कई गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक मौजूद थे, जिन्होंने नए चयनित सेविका को शुभकामनाएं दीं।