Homeबोकारोबेरमो के पेंक नारायणपुर के बुटबरिया में कोयला तस्करी जोरों पर, CCL...

बेरमो के पेंक नारायणपुर के बुटबरिया में कोयला तस्करी जोरों पर, CCL प्रबंधन परेशान, प्रशासन बेखबर

बेरमो के पेंक नारायणपुर के बुटबरिया में कोयला तस्करी जोरों पर, CCL प्रबंधन परेशान, प्रशासन बेखबर
बेरमो/डेस्क
बेरमो अनुमंडल के पेंक नारायणपुर अंतर्गत बुटबरिया में कोयला तस्करी का धंधा धड़ल्ले से जारी है। क्षेत्र में अवैध कोयले का एक बड़ा डिपो बनाया गया है, जहां साइकिल और मोटरसाइकिल के माध्यम से कोयला जमा किया जाता है। इसके बाद ट्रकों के जरिए इस कोयले को बाहरी मंडियों तक पहुंचाया जाता है।
बताया जा रहा है कि यह कोयला CCL की गोविंदपुर परियोजना से चोरी कर लाया जाता है। सैकड़ों की संख्या में लोग कोयला चोरी के लिए पहुंचते हैं, जिससे CCL प्रबंधन बुरी तरह परेशान है। सुरक्षा गार्ड चाह कर भी इन पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। कभी-कभी साइकिल या मोटरसाइकिल को जब्त भी किया जाता है, लेकिन वह केवल खानापूर्ति तक ही सीमित रहता है।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि पुलिस की भूमिका लगभग न के बराबर है। जबकि बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग ने जिले के कई हिस्सों में अवैध माइंस को ध्वस्त किया है, लेकिन बुटबरिया में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यही कारण है कि यहां कोयला तस्करी लगातार जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन और पुलिस ने शीघ्र सख्त कार्रवाई नहीं की, तो यह इलाका कोयला तस्करी का गढ़ बन जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!