Homeबोकारोबेरमो में किशोरियों के लिए दो दिवसीय जागरूकता सह परामर्श शिविर का...

बेरमो में किशोरियों के लिए दो दिवसीय जागरूकता सह परामर्श शिविर का आयोजन

बेरमो में किशोरियों के लिए दो दिवसीय जागरूकता सह परामर्श शिविर का आयोजन

बेरमो/डेस्क
बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार से किशोरियों के लिए दो दिवसीय जागरूकता सह परामर्श कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बेरमो और चंद्रपुरा प्रखंड की 20-20 किशोरियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में काउंसलर सुजाता रानी ने कहा कि किशोरियों को उनके अधिकारों और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने किशोरियों से अपील की कि वे अपने साथ होने वाली किसी भी अप्रिय घटना को न छिपाएं, बल्कि परिवार के साथ साझा करें और अपने अधिकारों को जानें।

शिविर के दौरान किशोरियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, महिलाओं के कानूनी अधिकार, व्यक्तिगत सुरक्षा व संरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य, एचआईवी, लिंग आधारित हिंसा और भेदभाव जैसे विषयों पर जानकारी दी गई।

इस अवसर पर पीओ-आईसी सरिता कुमारी बलजीत, काउंसलर सुषमा कुमारी, डॉ. पूजा कुमारी, सुशांत राईका समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!