Homeबोकारोबेरमो: बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई

बेरमो: बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई

बेरमो: बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई
बेरमो
भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती कोल इंडिया एसी/एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (सिस्टा) के बैनर तले सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कल्याण मंडप, करगली में समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिस्टा के ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष कुमार नारंग ने की, जबकि संचालन बीएंडके क्षेत्र के आलोक अकेला ने किया।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक चित्तरंजन कुमार और ढोरी क्षेत्र की एसओपी माला कुमारी ने बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर की। इस अवसर पर महाप्रबंधक चित्तरंजन कुमार ने कहा कि आज देशवासियों को डॉ. आंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने सदैव दलितों और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।
एसओपी माला कुमारी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का मानना था कि व्यक्ति के जीवन में शिक्षा सबसे जरूरी है। बिना शिक्षा के कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में उचित निर्णय नहीं ले सकता और न ही समाज में समानता स्थापित कर सकता है।
इस मौके पर सिस्टा अध्यक्ष एस.डी. रत्नाकर, सीसीएल महासचिव आर.एन. राम और पूर्व अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने उच्च शिक्षा के लिए विदेश की यात्रा की और वहाँ से लौटने के बाद उन्होंने भारत में दलितों और पिछड़े वर्ग की आवाज बुलंद की। आज उसी संघर्ष का परिणाम है कि समाज के सभी वर्गों को समान अधिकार प्राप्त हैं।
कार्यक्रम में कार्मिक प्रबंधक पी.एन. सिंह, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, ढोरी क्षेत्रीय सचिव करम चंद्र बाउरी, करगली के अध्यक्ष करमा तुरी, भीम आर्मी बोकारो जिला अध्यक्ष गोवर्धन रविदास समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!