तेनुघाट में नए न्यायिक दंडाधिकारी ने संभाला कार्यभार
तेनुघाट
तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में सोमवार को न्यायिक व्यवस्था में बदलाव हुआ। सिविल जज सीनियर डिविजन सह प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर राज कुमार पांडेय ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे रांची व्यवहार न्यायालय में कार्यरत थे। उनके स्थानांतरण के उपरांत अब वे तेनुघाट में अपनी सेवाएं देंगे।
इधर, तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में अब तक कार्यरत प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजेश रंजन कुमार का स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया गया है। पदभार ग्रहण के अवसर पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के अन्य न्यायिक पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।