Homeबोकारोतेनुघाट: जिला बनाने की मांग को लेकर 51 दिन के प्रवास में...

तेनुघाट: जिला बनाने की मांग को लेकर 51 दिन के प्रवास में निकले संतोष नायक

तेनुघाट: जिला बनाने की मांग को लेकर 51 दिन के प्रवास में निकले संतोष नायक

तेनुघाट

बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले समिति के संयोजक संतोष नायक 51 दिन के प्रवास के लिए 11 जून को तेनुघाट से निकले. बता दें कि बेरमो अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों में एक रात का प्रवास रहेगा जहां पंचायत के लोगों को जिला बनाने की मांग को लेकर जागरूक किया जाएगा। बेरमो पूरे झारखंड प्रदेश में सबसे पुराना अनुमंडल है और जिला बनने की सभी अहर्ता पूर्ण करता है। इसके बावजूद आज तक इसे जिला का दर्जा नहीं प्राप्त हो सका है. जिला बनाओ रथ को जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी एवं अधिवक्ता संघ सह जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, भाजपा ओ बी सी मोर्चा के अध्यक्ष चितरंजन साव एवं तेनुघाट पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

86 दिन तक बैठे थे धरने पर

इससे पूर्व जिला बनाने को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन 86 दिनों तक बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट अनुमंडल कार्यालय के पास किया गया थ. जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन एवं वर्तमान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, विधान सभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो एवं राज्यपाल को जिला की मांग को लेकर गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया था. मुख्य मंत्री चांपाई सोरेन के सकारात्मक पहल पर लोक सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए धरना प्रदर्शन को तत्काल स्थगित किया गया था. पुनः विधान सभा से पूर्व जिला की मांग को लेकर आंदोलन को गति देने की दिशा में समिति दृढ़संकल्प है. जिला बनने से बेरमो अनुमंडल के वासियों को क्या लाभ है, और जिला नहीं बनने से अब तक क्या नुकसान हो रहा है, इससे लोगों को अवगत कराया जायेगा. 

01 अगस्त को होगा बेरमो बंद

50 दिन पूर्ण होने पर 1 अगस्त को जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा बेरमो बंद का आह्वान किया गया है. बेरमो जिला बनाने को लेकर लगभग 3 वर्षों से बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा निरंतर आंदोलन चलाया जा रहा है.  जिसका समय-समय पर प्रखंड पदाधिकारी से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला उपायुक्त, कमिश्नर ऑफिस, मुख्यमंत्री, विधान सभा अध्यक्ष एवं राज्यपाल को भी ज्ञापन सोपा गया है.  इस मौके पर तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव, कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, विश्वनाथ महतो, शालिग्राम प्रसाद, विजय महतो, अभिषेक मिश्रा, अरुण महतो सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular