तेनुघाट की मुखिया नीलम श्रीवास्तव की पुत्री और पिट्स स्कूल की छात्रा आरोही रानी का निधन
तेनुघाट
तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना की 14 वर्षीय पुत्री और पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया की छात्रा आरोही रानी का निधन गुरुवार दोपहर 1 बजे रांची के ऑर्किड हॉस्पिटल में हो गया। आरोही पिट्स मॉडर्न हाई स्कूल, गोमिया की नौवीं कक्षा की छात्रा थी।
परिजनों के अनुसार, 14 मई को स्कूल प्रबंधन की ओर से आरोही को एनसीसी कैंप के लिए हजारीबाग भेजा गया था, लेकिन वहाँ बच्चों की देखरेख के लिए कोई शिक्षक मौजूद नहीं था। 21-22 मई से आरोही की तबीयत बिगड़ने लगी, पर समय रहते उचित इलाज नहीं हो सका। हालत गंभीर होने पर 23 मई को ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ उसे हजारीबाग से रांची के ऑर्किड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां 29 मई को उसने अंतिम सांस ली।
इस दुखद घटना की खबर फैलते ही तेनुघाट समेत आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय दुकानदारों ने भी श्रद्धांजलि स्वरूप अपनी दुकानें बंद रखीं। क्षेत्र के लोगों में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर आक्रोश है, और कई लोग इस पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।
परिवार के इस अपार दुःख में तेनुघाटवासियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। आरोही रानी के असामयिक निधन से एक होनहार छात्रा की जीवन यात्रा अधूरी रह गई।