हजारीबाग: बिरहोर समुदाय की दो बेटियों ने रचा इतिहास, मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण, डीसी ने किया सम्मान
डेस्क/सुरेन्द्र
हजारीबाग, 31 मई 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की मैट्रिक परीक्षा 2025 में हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के जमुनियातरी गांव की बिरहोर जनजाति की दो बालिकाओं, किरण कुमारी और चानवा कुमारी ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। दोनों ने प्रथम श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल अपने समुदाय बल्कि पूरे राज्य के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं। किरण कुमारी ने 409 अंक (लगभग 80%) और चानवा कुमारी ने 332 अंक (लगभग 66%) प्राप्त किए।
इस उपलब्धि के लिए हजारीबाग के उपायुक्त (डीसी) शशि प्रकाश सिंह ने दोनों छात्राओं को अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया। उन्होंने किरण और चानवा को शॉल और पुस्तकों से भरा बैग भेंट किया। इस अवसर पर डीसी ने कहा, “जिले में पहली बार बिरहोर समुदाय की दो बेटियों ने मैट्रिक परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की है। यह एक गौरवपूर्ण क्षण है। ये दोनों बालिकाएं अपने समुदाय की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में जानी जाएंगी और अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा बनेंगी।”
डीसी ने दोनों छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी यह सफलता शिक्षा और समुदाय के उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बिरहोर समुदाय, जो एक आदिम जनजाति समूह (PVTG) है, परंपरागत रूप से खानाबदोश जीवन और शिकार पर निर्भर रहा है। हाल के दशकों में सरकार और स्थानीय प्रशासन ने इस समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं।
इस समारोह में उपस्थित लोगों ने दोनों छात्राओं की मेहनत और लगन की सराहना की। किरण और चानवा की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार और समुदाय को गौरवान्वित किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि दृढ़ संकल्प और शिक्षा के बल पर कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
यह उपलब्धि हजारीबाग जिले के लिए भी गर्व का विषय है, जहां इस वर्ष JAC मैट्रिक परीक्षा में इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की गीतांजलि कुमारी ने 98.60% अंकों के साथ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिले की इन बेटियों की सफलता ने शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।