Homeबोकारोगोमिया प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय शिविर आयोजित

गोमिया प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय शिविर आयोजित

गोमिया प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय शिविर आयोजित

गोमिया

गोमिया प्रखंड मुख्यालय के समागार में मंगलवार को बोकारो डीसी के आदेशानुसार केंद्र व राज्य सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में खास तौर से बीडीओ महादेव कुमार महतो व सीओ प्रदीप कुमार महतो मौजूद थे. यह शिविर लगातार 11 जून से 20 जून तक चलेगा. इसमें अलग-अलग तिथियों में पंचायतवार तरीके से लाभुकों का बैंक खाता खुलवाने, बैंक खाते के साथ आधार का मैपिंग, डॉर्मेंट अकाउंट को एक्टिव करना एवं ई -केवाईसी से संबंधित कार्यों का निष्पादन संबंधित विभाग के स्टॉल पर किया गया. इस शिविर में लाभुकों से विभिन्न योजनाओं के लिए कुल 136 आवेदन लिया गया. साथ ही 78 आवेदनों का निष्पादन भी किया गया. जिसमें आयुष्मान कार्ड के प्राप्त आवेदन 7 एवं निष्पादन 7 है। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना से प्राप्त आवेदन 9 है. आधार अधतीकरण के 15 प्राप्त आवेदन व 15 निष्पादन, बैंक केवाईसी के लिए प्राप्त आवेदन 1 व निष्पादन 1, आधार मैपिंग के प्राप्त आवेदन 12 एवं निष्पादन 12, किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त आवेदन 5, कृषि यंत्र योजना प्राप्त आवेदन 4, सर्वजन पेंशन योजना प्राप्त आवेदन 26, राशन कार्ड में सुधार के लिए 18 प्राप्त आवेदन एवं 18 निष्पादन, मनरेगा योजना में प्राप्त 25 आवेदन एवं 25 निष्पादन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में 4 प्राप्त आवेदन, मातृ वंदना योजना में 10 आवेदन प्राप्त किया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular