अनियंत्रित ट्रैक्टर महुआ पेड़ से टकराया, चालक की मौ’त
गोमिया
शनिवार की रात बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुट्टे पंचायत के खोपिया और खरना गांव के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पिपराबाद निवासी ट्रैक्टर चालक पिंटू कुमार गंझू (25 वर्ष) की मौत की दुर्घटना में हो गई।
जानकारी के अनुसार, पिंटू कुमार गंझू सीमेंट और सरिया अनलोड कर मुरपा गांव से लौट रहा था। चुट्टे पंचायत के खोपिया और खरना गांव के बीच घुमावदार सड़क पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे महुआ के पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चतरोचट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर ग्रामीणों ने मुखिया रियाज़ के मौजूदगी ट्रैक्टर मालिक के साथ मुआवजा को लेकर समझौता किया गया। ट्रैक्टर मालिक तत्काल दाह संस्कार के लिए पचास हजार रुपये मृतक के आश्रित को दिया। दो लाख रुपये और बाद में देने का आश्वासन दिया है।