Homeबोकारोपल भर में उड़ गई बाइक, चोर बेलगाम, पुलिस नाकाम

पल भर में उड़ गई बाइक, चोर बेलगाम, पुलिस नाकाम

पल भर में उड़ गई बाइक, चोर बेलगाम, पुलिस नाकाम
बेरमो
बेरमो थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीसीएल गोरांगो कॉलोनी में रविवार की रात एक पल्सर बाइक चोरी हो गई। कॉलोनी निवासी नील कमल बाउरी ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक (नं. JH09AN-4852) घर के बाहर खड़ी की थी और रात में घर के अंदर चले गए। सोमवार सुबह जब वे बाहर निकले, तो बाइक गायब थी। आसपास काफी खोजबीन की गई, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने बेरमो थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
बाइक चोरी की इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस की निष्क्रियता से बेहद नाराज़ हैं। उनका कहना है कि बाइक चोर बेखौफ हो चुके हैं और पुलिस इन्हें पकड़ने में पूरी तरह नाकाम है। शातिर चोर चंद मिनटों में बाइक गायब कर देते हैं, और एफआईआर दर्ज करवाने में भी लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ती है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि आए दिन हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!