HomeBlogझारखंड के विधायक जयराम महतो ने निभाया चुनावी वादा — 3 महीने...

झारखंड के विधायक जयराम महतो ने निभाया चुनावी वादा — 3 महीने की सैलरी से होनहार छात्रों को दिए लैपटॉप-टेबलेट

झारखंड के विधायक जयराम महतो ने निभाया चुनावी वादा — 3 महीने की सैलरी से होनहार छात्रों को दिए लैपटॉप-टेबलेट

डेस्क/सुरेन्द्र

झारखंड की राजनीति में एक प्रेरणादायक मिसाल पेश करते हुए डुमरी के विधायक जयराम महतो ने अपने चुनावी वादे को निभाते हुए तीन महीने की सैलरी का 75% हिस्सा क्षेत्र के होनहार छात्र-छात्राओं को समर्पित कर दिया।

🧑‍🎓 कुल 110 छात्रों को किया गया सम्मानित
इन छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्हें लैपटॉप और टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम नावाडीह स्थित विनोद बिहारी स्टेडियम में भव्य रूप से आयोजित हुआ।

🎖️ मुख्य अतिथि थे झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष गंगवार
राज्यपाल श्री संतोष गंगवार ने खुद अपने हाथों से इन मेधावी बच्चों को पुरस्कार सौंपा और जयराम महतो की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि,

“यदि हर जनप्रतिनिधि अपने वेतन का कुछ अंश समाज के भविष्य निर्माण में लगाए, तो झारखंड को प्रगति से कोई नहीं रोक सकता।”

लोगों में खुशी और गर्व का माहौल
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों, ग्रामीणों और छात्रों में खुशी और गर्व का माहौल देखने को मिला। जयराम महतो ने मंच से यह भी दोहराया कि,

“हमारा संकल्प सिर्फ सत्ता तक सीमित नहीं, शिक्षा और अवसर हर घर तक पहुँचाना ही असली सेवा है।”

📢 हैशटैग्स:
#जयराममहतो #Jharkhand #JharkhandNews #RanchiNews #BokaroNews #JairamMahtoJharkhand #EducationReform #डुमरीविधानसभा #छात्रसम्मान #LaptopDistribution #राज्यपालसंतोषगंगवार

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!