बेरमो में निजी कंपनी के कार्यालय में चोरी, ग्रिल तोड़कर डेढ़ लाख नकद और कीमती सामान ले गए चोर
बेरमो
बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली वाशरी के पास स्थित एक निजी कंपनी एलाईड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। चोरों ने ऑफिस की खिड़की का ग्रिल तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नकद सहित कई कीमती सामान चुरा लिए।
यह कार्यालय आठ नंबर बंकर के पास रेलवे से जुड़े कार्यों में लगी कंपनी का है। मिली जानकारी के अनुसार, वारदात के समय ऑफिस बंद था, लेकिन परिसर में दर्जनों कामगार मौजूद थे, जो वहीं पर रहकर कार्य कर रहे थे।
CCTV फुटेज सौंपा गया पुलिस को
घटना की सूचना मिलने पर बेरमो थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फुटेज की मदद से चोरों की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी ने की पुष्टि
बेरमो थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह ने चोरी की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
घटना के बाद से कर्मचारियों और कंपनी प्रबंधन में हड़कंप है। उन्होंने ऑफिस परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।