स्व. जगरनाथ महतो मेमोरियल अस्पताल बनेगा स्वास्थ्य सेवा का मील का पत्थर : बेबी देवी
नावाडीह
बेरमो अनुमंडल अंतर्गत नावाडीह सदर में रविवार को स्व. जगरनाथ महतो मेमोरियल अस्पताल का भव्य उद्घाटन किया गया। महिला बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री बेबी देवी, स्व. जगरनाथ महतो के अनुज बैजनाथ महतो, पूर्व जिला सचिव जयनारायण महतो, 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष गणेश महतो उर्फ पारो, उपप्रमुख हरिलाल महतो, जिप सदस्य फूलमती देवी, मुखिया देवेंद्र कुमार महतो, किरण देवी, पंसस निर्मल महतो, गीता देवी, पूर्व मुखिया गौरीशंकर महतो, रणविजय सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेब्रम सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बेबी देवी ने कहा कि यह अस्पताल स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे अब प्रखंडवासियों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रयास होना चाहिए कि अस्पताल में अमीरों के साथ गरीबों को भी बेहतर इलाज सुलभ हो। गरीब और बीपीएल वर्ग के लिए रियायत देने की व्यवस्था होनी चाहिए।
अस्पताल संचालक तारो महतो ने बताया कि अस्पताल में इंडोस्कोपी, दूरबीन से पित्त की पथरी, किडनी, पेशाब की नली, पेशाब की थैली में पथरी और प्रोस्टेट का ऑपरेशन उचित मूल्य पर किया जाएगा। साथ ही, गरीब और बीपीएल वर्ग के मरीजों को इलाज में यथोचित छूट दी जाएगी।
इससे पूर्व बेबी देवी ने अस्पताल में पहुंचकर बीपी जांच भी करवाई
इस मौके पर झामुमो युवा जिला सचिव तापेश्वर महतो, हरि महतो, भरत दास, घनश्याम महतो, नवल किशोर महतो, दौलत महतो, नीलकंठ महतो, भोला महतो, सतनारायण साव सहित कई लोग उपस्थित थे।