Homeबोकारोपिट्स मॉडर्न स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

पिट्स मॉडर्न स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

पिट्स मॉडर्न स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन
गोमिया
गोमिया स्थित पिट्स मॉडर्न स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि मनीष कुमार चौधरी, वरिष्ठ प्रबंधक (मैकेनिकल), डीवीसी बीटीपीएस एवं प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। राष्ट्रगान के बाद कक्षा 9 की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रेनल के ईआरपी प्लेटफॉर्म पर स्कूल ई-डायरी का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा 2024-25 के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। कक्षा 10 में रौनक राज ने 98.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुकृति जैन 95.4% के साथ द्वितीय रहीं। कक्षा 12 (विज्ञान) में आलिया जुनेद (94.2%) और नूरुल अमीन (90%) क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहीं। वाणिज्य में कुमारी इशिका (93.4%) और प्राची कुमारी (93.2%) शीर्ष पर रहीं। ओलंपियाड, हिंदुस्तान ओलंपियाड, एनसीसी व अन्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
एनसीसी शिविर (हजारीबाग) में विद्यालय के 13 कैडेटों ने कई स्वर्ण व रजत पदक जीते। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, भाषण और नृत्य प्रस्तुत हुए।
मुख्य अतिथि अभिषेक विश्वास ने स्वास्थ्य, शिक्षा, अनुशासन और कृतज्ञता के महत्व पर बल दिया। मनीष कुमार चौधरी ने छात्रों को अपनी जड़ों व संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा दी। प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए सच्ची देशभक्ति को समाज सेवा से जोड़ा। विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने शैक्षणिक उत्कृष्टता और समग्र विकास में स्कूल के प्रयासों की सराहना की। समारोह में विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!