सेवानिवृत्त शिक्षक एवं समाजसेवी छोटन राम का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
गोमिया।
साड़म हरिजन टोला निवासी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक छोटन राम का आज शाम 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे गोमिया में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने में संस्थापक सदस्य रहे और अंबेडकर समिति गोमिया के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में लंबे समय तक सक्रिय रहे।
छोटन राम ने अपने जीवन में शिक्षा और समाज सेवा को प्राथमिकता दी। वे प्राथमिक शिक्षक संघ गोमिया के सचिव रह चुके थे। सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद रखी और पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से भी सक्रिय योगदान दिया। उनके निधन से पूरे गोमिया प्रखंड और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है।
अंबेडकर समिति गोमिया के सचिव आनंद दास, मदन राम, गंदौरी राम, अर्जक संघ के मनोज कुमार, बद्री पासवान, रेवत रविदास, राजेन्द्र रजक, धनंजय रविदास, बीबीएमकेयू के प्रो. डॉ. मुकुंद रविदास, धनेश्वर पासवान, भीमसेन पासवान, रवि शंकर पासवान, बसंत पासवान, साड़म के कपिलदेव राम, जयप्रकाश रविदास, रामकिशुन रविदास, महंगू पासवान, कथारा से रविंद्र बौद्ध, छोटन बौद्ध, रमेश बौद्ध, प्यारे लाल, झिरकी के सहदेव रविदास, राजेश रविदास, बांध के बिशम्बर दास समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि छोटन राम का योगदान अमिट रहेगा और उनके जाने से दलित समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।