सेवानिवृत्त शिक्षक छोटन राम का अंतिम संस्कार, भारी संख्या में लोगों ने दी श्रद्धांजलि
गोमिया
गोमिया प्रखंड के साड़म निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक एवं समाजसेवी छोटन राम का अंतिम संस्कार शनिवार को तेनुघाट बांध के साड़म घाट पर किया गया। लगातार बारिश होने के बावजूद अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र दिलीप कुमार ने दी।
अंतिम संस्कार में बेरमो अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, बुद्धिजीवी और पत्रकार शामिल हुए। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में भीम आर्मी के बोकारो जिला अध्यक्ष गोवर्धन रविदास, पत्रकार प्यारेलाल, भीम आर्मी के अमरजीत गणेश रविदास, गंजूडीह से नकुल रविदास, होसिर से शिक्षक मदन दास, गोमिया से शिक्षक रविशंकर पासवान, शिक्षक रेवत लाल रविदास, तिरला से मुनेश्वर रविदास, प्रोफेसर धनंजय रविदास, कांग्रेस नेता रामकिशन रविदास, जयप्रकाश रविदास, प्रभु राम, शिव शंकर रविदास, सुशील कुमार दास, विष्णु राम, छपरगढा से विनोद रविदास सहित कई रिश्तेदार एवं सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
सभी ने उनके सामाजिक योगदान और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों ने कहा कि छोटन राम का जीवन समाज सेवा और शिक्षा को समर्पित रहा, उनकी कमी हमेशा खलेगी।