Homeबोकारोगोमिया प्रखंड के करमटिया  में धूमधाम से मनसा पूजा का आयोजन

गोमिया प्रखंड के करमटिया  में धूमधाम से मनसा पूजा का आयोजन

गोमिया प्रखंड के करमटिया  में धूमधाम से मनसा पूजा का आयोजन

श्रद्धालुओं ने तीन दिवसीय अनुष्ठान में की सामूहिक पूजा-अर्चना

गोमिया प्रखंड के करमटिया गांव में इस वर्ष भी मनसा पूजा बड़े ही धूमधाम और धार्मिक आस्था के साथ मनाई जा रही है। गांव के लोग परंपरा के अनुसार तीन दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान में उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे हैं।

पूजा की शुरुआत शुक्रवार को संजोत की रस्म के साथ हुई। इसके बाद शनिवार को भक्तगण दिनभर उपवास रखकर शाम को बारी भरने की रस्म निभाने के लिए जलाशय की ओर रवाना हुए। जल लाने के बाद श्रद्धालुओं ने मनसा स्थान पर सामूहिक पूजा-अर्चना की और मां मनसा से सुख-समृद्धि एवं गांव की खुशहाली की कामना की।

रविवार को परना का आयोजन किया जाएगा। इस दिन पूजा-अर्चना के साथ परंपरा के अनुसार बकरे की बलि भी दी जाएगी।

गांव के बुजुर्गों ने बताया कि करमटिया में मनसा पूजा की परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है और हर साल इसे पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर शामिल हुए पंचायत के मुखिया विनोद कुमार, गांव के मेघु रविदास, रामेश्वर रविदास, नकूल रविदास, विनोद रविदास, रवि कुमार, सोनू रविदास, दीपक, ओमप्रकाश, शशिकांत, सूरज,सोनू,अमन, राहुल तथा गांव से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सामूहिक पूजा-अर्चना और पारंपरिक अनुष्ठानों के जरिए गांव में एकता और आपसी भाईचारे का अद्भुत उदाहरण देखने को मिलता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!