राजकीयकृत मध्य विद्यालय स्वांग उत्तरी में पीटीएम का आयोजन
गोमिया प्रखंड के ग्राम पंचायत स्वांग उत्तरी स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय स्वांग उत्तरी में आज दिनांक 11 सितंबर 2025 को अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया श्री विनोद कुमार विश्वकर्मा ने की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरज कुमार, शिक्षक-शिक्षिकाएँ, अभिभावक तथा पीरामल फाउंडेशन के वैभव घाटे मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर की।
मुखिया श्री विश्वकर्मा ने बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर जोर देते हुए अभिभावकों को बाल विवाह, बाल श्रम और नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। प्रधानाध्यापक धीरज कुमार ने अभिभावक-शिक्षक सहयोग की महत्ता और बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर प्रकाश डाला तथा सभी से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की। शिक्षक बाबुल रविदास ने सरकार की शिक्षा संबंधी योजनाओं और FLN मिशन पर जानकारी दी।
पीरामल फाउंडेशन के वैभव घाटे ने असर टूल के माध्यम से बच्चों के बेसलाइन असेसमेंट के परिणाम साझा किए। बैठक में पंचायत समिति सदस्य धनेश्वरी देवी, प्रबंध समिति अध्यक्ष धीरज कुमार मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई और अभिभावकों ने बच्चों की पढ़ाई में सहयोग का संकल्प लिया।