Homeबोकारोमुखिया और वाशरी पीओ की वार्ता, त्योहार से पहले होगी मरम्मति और...

मुखिया और वाशरी पीओ की वार्ता, त्योहार से पहले होगी मरम्मति और सफाई

मुखिया और वाशरी पीओ की वार्ता, त्योहार से पहले होगी मरम्मति और सफाई

गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग उत्तरी पंचायत के मुखिया विनोद कुमार ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु वासरी पी.ओ. श्री बैकुंठ मोहन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हजारी मोड़ जाने वाला पुराना लोहा पुल तथा जारंगडीह सिम जाने वाला लोहा पुल की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान दिलाया। दोनों पुलों पर आने-जाने वालों की संख्या त्योहारों में अधिक हो जाएगी, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

मुखिया विनोद कुमार ने पुलों की शीघ्र मरम्मति कराने की मांग रखी। साथ ही उन्होंने फिटर टोला जाने वाले रास्ते की समस्या भी बताई। इस मार्ग पर झाड़ियों के कारण अंधेरा रहता है और अक्सर सियारों के काटने की घटनाएं सामने आती हैं। इस पर उन्होंने झाड़ियों की सफाई और मार्ग पर लाइट लगाने का आग्रह किया।

पी.ओ. श्री बैकुंठ मोहन ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि सभी कार्य आगामी पूजा से पहले पूरे कर दिए जाएंगे, ताकि ग्रामीण सुरक्षित और निश्चिंत होकर त्योहार मना सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!