Homeबोकारोफुसरो बाजार की ज्वेलरी दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान,चार दमकल...

फुसरो बाजार की ज्वेलरी दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान,चार दमकल गाड़ियां मौके पर, अफरा-तफरी का माहौल

फुसरो बाजार की ज्वेलरी दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान
चार दमकल गाड़ियां मौके पर, अफरा-तफरी का माहौल
बेरमो
बेरमो थाना क्षेत्र के सबसे बड़े बाजार फुसरो में सोमवार को एक ज्वेलरी दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि देखते ही देखते आसपास की दुकानों में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
आग की सूचना मिलते ही सीसीएल और डीवीसी की कुल चार फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। घटना के समय दुकान के अंदर कई लोग मौजूद थे, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस-प्रशासन की तत्परता से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन ज्वेलरी और अन्य सामान जलकर खाक हो जाने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
दुकान दूसरे तल्ले पर स्थित है, जबकि नीचे और ऊपर कपड़े की दुकानें थीं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में खरीदारी करने बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिसके कारण अचानक लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, बेरमो चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर. उनेश तथा बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की व्यवस्था में जुट गए। फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं और हालात पर प्रशासन की पूरी नजर बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!