गोमिया प्रखंड में दो स्थानों पर 200 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
गोमिया
मंगलवार को गोमिया प्रखंड में दो अलग-अलग स्थानों पर 200 केवीए क्षमता वाले नए विद्युत ट्रांसफार्मरों का उद्घाटन किया गया। गोमिया पंचायत अंतर्गत होसिर ब्राह्मण टोला में मंत्री योगेंद्र प्रसाद के ज्येष्ठ पुत्र सह झामुमो बोकारो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बिनय कपूर ने ग्रामीणों की सुविधा के 200 केवीए क्षमता वाले विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। वहीं गोमिया चौधरी टोला में विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान ने फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बताया कि पुराना ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण क्षेत्र में चार दिन से बिजली आपूर्ति बाधित थी। समस्या को मंत्री योगेंद्र प्रसाद के समक्ष रखने के बाद तुरंत नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान ने कहा कि मंत्री योगेंद्र प्रसाद ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और योजनाबद्ध तरीके से पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर प्राथमिकता के साथ कार्य किया जा रहा है। गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर ब्राह्मण टोला में मंत्री योगेंद्र प्रसाद के ज्येष्ठ पुत्र सह झामुमो बोकारो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बिनय कपूर ने ग्रामीणों की सुविधा के 200 केवीए क्षमता वाले विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता की हर समस्या का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता है और इसी दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इन दोनों अवसरों पर मुखिया बलराम रजक, ललिता देवी, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष मो. असलम, रघुनाथ चौधरी, रामचंद्र प्रजापति, शिवपूजन चौधरी, उमेश यादव, गोपी यादव, दीपक रजक, विजय करमाली, विक्रम रजक, ओम प्रकाश कुमार, प्रशांत पंसारी, विनोद यादव, मुरली यादव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।