Homeबोकारोनवनियुक्त चौकीदारों ने डीसी से पासिंग आउट शीघ्र कराने की लगाई गुहार

नवनियुक्त चौकीदारों ने डीसी से पासिंग आउट शीघ्र कराने की लगाई गुहार

नवनियुक्त चौकीदारों ने डीसी से पासिंग आउट शीघ्र कराने की लगाई गुहार
गोमिया
बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों के नवनियुक्त चौकीदारों ने उपायुक्त से शीघ्र पासिंग आउट कराने की मांग की है। सभी नवनियुक्त चौकीदार वर्तमान में पुलिस केंद्र बोकारो में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अब उनका तीन महीने का बुनियादी प्रशिक्षण पूरा हो चुका है, लेकिन पासिंग आउट नहीं होने के कारण वे आगे की प्रक्रिया से वंचित हैं। प्रशिक्षुओं ने कहा कि कई महिला चौकीदारों के छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिसके चलते लंबे समय तक प्रशिक्षण केंद्र में रहना कठिन हो रहा है।
प्रशिक्षु चौकीदारों ने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि उनका पासिंग आउट ससमय कराया जाए ताकि वे अपने कार्यस्थल पर योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अवधि पूरी होने के बाद भी अनावश्यक विलंब से उन्हें मानसिक और पारिवारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि वे 6 जून 2025 के तहत वर्ष 2024 में नियुक्त चौकीदारों को बुनियादी प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था। विभिन्न प्रखंडों से कुल 102 चौकीदारों को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था, जिसमें चंदनकियारी से 21, नावाडीह से 18, गोमिया से 12, कसमार से 11, बेरमो से 10, चास से 10, पेटरवार से 8, चंद्रपुरा से 7 और जरीडीह से 5 चौकीदार शामिल हैं।
प्रशिक्षु चौकीदारों ने कहा कि वे प्रशासन के निर्देशों के पालन में पूरी निष्ठा से प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं और अब केवल पासिंग आउट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने डीसी बोकारो से शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!