पूर्व विधायक ने तीन सौ फीट पीसीसी सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
तेनुघाट
पेटरवार प्रखंड के उलगड़ा पंचायत अंतर्गत नर्राबेड़ा गांव में शुक्रवार को विजय तुरी के घर से दिनेश तुरी के घर तक लगभग तीन सौ फीट लंबी पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर राज्य के मंत्री योगेंद्र प्रसाद की धर्मपत्नी एवं पूर्व विधायक बबीता देवी ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। बबीता देवी ने कहा कि नर्राबेड़ा के ग्रामीणों को अब तक सड़क की सुविधा के अभाव में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन इस सड़क के बन जाने से आवागमन में सुगमता आएगी और ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस सड़क का निर्माण तीन लाख पैंतीस हजार पांच सौ रुपये की लागत से किया जा रहा है।
कार्यक्रम में झामुमो जिला सचिव मुकेश महतो, प्रकाश महतो, उमेश महतो, उलगड़ा मुखिया अरविंद कुमार मुर्मू, धर्मेंद्र कुमार, शिवचरण सहित कई ग्रामीण एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।