Homeबोकारोगोमिया बीडीओ ने कई पंचायतों में विकास योजनाओं का लिया जायजा

गोमिया बीडीओ ने कई पंचायतों में विकास योजनाओं का लिया जायजा

गोमिया
गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा किया जाए।

निरीक्षण के क्रम में बीडीओ कुंदा पंचायत के खंखड़ा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्नान घाट और शेड निर्माण कार्य की प्रगति देखी तथा संबंधित कर्मियों को तेजी से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बिरहोर टोला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों का भी निरीक्षण किया और लाभुकों से योजनाओं की जानकारी ली। वहीं जनवितरण प्रणाली के दुकान की भी जांच की।

इसके बाद बीडीओ बारीडारी पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने सरना स्थल पर निर्माणाधीन चबूतरा कार्य की गुणवत्ता जांची। उन्होंने कहा कि यह स्थान ग्रामीणों की आस्था से जुड़ा है, इसलिए निर्माण कार्य में पारंपरिक स्वरूप और मजबूती का विशेष ध्यान रखा जाए।

अंत में बीडीओ ने तुलबुल पंचायत के बिरसा गांव में सोलर जालमीनार का निरीक्षण किया और जलापूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए, ताकि ग्रामीणों को अधिकतम सुविधा मिल सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!