Homeबोकारोडीवीसी प्रबंधन संग सांसद की बैठक में कई अहम फैसले, विस्थापित गांवों...

डीवीसी प्रबंधन संग सांसद की बैठक में कई अहम फैसले, विस्थापित गांवों को मिलेगी नई सुविधाएं

डीवीसी प्रबंधन संग सांसद की बैठक में कई अहम फैसले, विस्थापित गांवों को मिलेगी नई सुविधाएं
बोकारो थर्मल।

डीवीसी क्षेत्र के विस्थापितों की समस्याओं को लेकर सोमवार को बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी प्लांट के तकनीकी भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने की। सांसद द्वारा उठाए गए मुद्दों पर डीवीसी प्रबंधन ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

बैठक में डीवीसी प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि सीएसआर के तहत विस्थापित गांवों के बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही विस्थापित परिवारों के पेपर कार्ड शीघ्र तैयार कर उन्हें सौंपे जाएंगे। वर्षों से बंद पड़ी मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा को भी जल्द शुरू किया जाएगा।

इसके अलावा, विस्थापित गांव गोविंदपुर में नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा तथा नयाबस्ती में हाई पावर बिजली की सुविधा बहाल की जाएगी।

बैठक में सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो, जितेंद्र यादव, बोकारो जिला प्रभारी कमलेश महतो, सुभाष यादव, सोनू यादव, महादेव कुमार, अमन कुमार सहित डीवीसी के सीजीएम सुशील कुमार अरजरिया और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस बैठक को विस्थापितों की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!