पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बीमार सुखदेव मांझी से मुलाकात कर दी आर्थिक सहायता
कसमार
पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह सोमवार को कसमार प्रखंड के बगदा पंचायत अंतर्गत लोधकियारी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने गांव के निवासी सुखदेव मांझी से मुलाकात की। सुखदेव मांझी पिछले कुछ समय से लकवाग्रस्त हैं। जैसे ही पूर्व मंत्री को उनकी स्थिति की जानकारी मिली, वे तुरंत उनका हाल-चाल जानने पहुंचे।
माधव लाल सिंह ने मौके पर सुखदेव मांझी को आर्थिक सहायता प्रदान की और ठंड से बचाव के लिए कंबल भेंट किया। उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
इस दौरान सुनील कपरदार, बारली मांझी, राजकुमार यादव, बबलू कुमार और आकाश रवानी उपस्थित थे। ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री के इस संवेदनशील कदम की सराहना की।
