बोकारो थर्मल में मचा कोहराम, पति ने पत्नी की ली जा’न
बोकारो थर्मल
बोकारो जिला के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के नई बस्ती में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतका की पहचान झलवा देवी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, आरोपी पति रूपेश यादव ने नशे की हालत में रात्रि के समय अपनी पत्नी झलवा देवी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब परिजनों ने झलवा देवी को उठाने का प्रयास किया तो देखा कि वह खून से लथपथ मृत पड़ी है। इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी रूपेश यादव को गिरफ्तार कर थाने ले गए। ग्रामीणों के अनुसार, रूपेश यादव काफी समय से शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था और पहले भी उस पर कई बार चाकू से वार कर चुका था।
मृतका झलवा देवी के मायके पेटरवार थाना क्षेत्र के गागा गांव है। पिता लक्ष्मण गोप सहित परिजन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका तीन बच्चों की मां थी। बड़ा बेटा 4 वर्ष, दूसरा बेटा डेढ़ वर्ष और एक बेटी 7 वर्ष की है।
