आईपीएल के तर्ज पर झारखंड स्ट्रीट प्रीमियर लीग का आगाज, फाइनल मुकाबले के विजेता को मिलेंगे पांच लाख
रामचंद्र/बोकारो थर्मल
नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट क्षेत्र के बरई पंचायत स्थित घोषको मैदान में रविवार को आईपीएल की तर्ज पर झारखंड स्ट्रीट प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में पंचायत के मुखिया बिजया कुमार रवि, समाजसेवी हेमलाल महतो, बलि रजक, हरि महतो, बंशी पांडेय, सोनू कुमार महतो, पुरन महतो सहित कई गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
पहला मुकाबला कोडरमा सुपर किंग्स और बोकारो ब्लास्टर्स के बीच खेला गया। बोकारो ब्लास्टर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट पर 85 रन बनाए। जवाब में कोडरमा सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 2 विकेट खोकर 8 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला निराला स्टार धनबाद और बोकारो ब्लास्टर्स के बीच हुआ, जिसमें धनबाद की टीम ने 106 रन बनाए। जवाब में बोकारो ब्लास्टर्स की टीम 90 रन ही बना सकी।
टूर्नामेंट के आयोजक पवन कुमार, रीतलाल महतो, मुन्नीलाल महतो, युगल किशोर महतो, बासदेव गंझू, प्रदीप महतो, महेंद्र महतो, यामुन गंझू, श्यामलाल महतो, दुलारचंद महतो, शिव प्रसाद और कुलदीप गंझू सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद रहे।
आयोजक पवन कुमार ने बताया कि विजेता टीम को 5 लाख नकद एवं उपविजेता टीम को 3 लाख नकद के साथ शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। फाइनल मुकाबले के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री बेबी देवी, डुमरी विधायक टाईगर जयराम महतो और अखिलेश महतो उपस्थित रहेंगे।
