Homeबोकारोरात को तिलैया गांव में मचा कोहराम, हाथी ने दो युवकों को...

रात को तिलैया गांव में मचा कोहराम, हाथी ने दो युवकों को ….

रात को तिलैया गांव में मचा कोहराम, हाथी ने दो युवकों को ….
गोमिया
गोमिया प्रखंड के जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया गांव में सोमवार की रात हाथी के हमले में दो युवकों की दर्दनाक मौ’त हो गई। घटना रात करीब आठ बजे की है जब गांव के दुकान के पास कुछ लोग बैठे हुए थे। इसी दौरान चार पांच जंगली हाथी अचानक गांव में आ धमका, जिससे अफरातफरी मच गई।
हाथी ने भागते लोगों में से चरकु महतो (40 वर्ष) और प्रकाश महतो (38 वर्ष) को पकड़ लिया और सूँड़ से पटक दिया जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।
गांववालों ने साहस दिखाते हुए ढोल-नगाड़े और आग की रोशनी के सहारे हाथियों को जंगल की ओर भेज दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
मृतकों के परिवार में एक-एक पुत्र और पुत्री हैं। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है।
गांव के लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा और सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न दोहराई जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!