Homeबोकारोबोकारो जोशी कॉलोनी में दंपती की बेरहमी से ह’त्या, गोमिया के हैं...

बोकारो जोशी कॉलोनी में दंपती की बेरहमी से ह’त्या, गोमिया के हैं बुजुर्ग

बोकारो जोशी कॉलोनी में दंपती की बेरहमी से ह’त्या, गोमिया के हैं बुजुर्ग
बोकारो
बोकारो के हरला थाना अंतर्गत जोशी कॉलोनी में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक बुज़ुर्ग दंपती की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, मृतक महावीर साव (70) और उनकी पत्नी कोशल्या देवी (65) जोशी कॉलोनी में रहकर चाय और पकौड़ी की दुकान चलाते थे। उनके बेटे वैजनाथ साव (43) ने हरला थाना को लिखित आवेदन देकर बताया कि 1 दिसंबर 2025 को सुबह 6:42 बजे गांव के ही निवासी संजीव कुमार ने फोन कर घटना की सूचना दी। महावीर साव गोमिया प्रखंड अंतर्गत बड़की चिदरी गांव के निवासी थे।
सूचना मिलते ही वैजनाथ साव अपने परिवार के साथ घटनास्थल पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि उनके माता-पिता अपने-अपने खटिया पर लहूलूहान हालत में पड़े थे। दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। मां का सिर, कान और गला काटा हुआ था, जबकि पिता की आंख के नीचे और माथे पर गंभीर घाव के निशान थे। घर का सामान भी बिखरा हुआ पाया गया, जिससे लूट की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।
पीड़ित बेटे ने पुलिस से गुहार लगाई है कि अज्ञात अपराधियों की शीघ्र पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
हरला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। इलाके के लोगों में इस जघन्य हत्या को लेकर भय का माहौल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!