सियारी में सोलर जल मीनार से मोटर-तार चोरी, मुखिया ने की शिकायत
गोमिया
गोमिया प्रखंड के सियारी पंचायत के उदा बाज़ार टांड़ स्थित सोलर जल मीनार से मोटर और विद्युत तार चोरी कर ली गई है। इस संबंध में सियारी पंचायत के मुखिया रामबृक्ष मुर्मू ने गोमिया थाना प्रभारी को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

मुखिया ने बताया कि यह सोलर जल मीनार ONGC के CSR मद से वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्माण कराया गया था। बीती रात (01 दिसंबर 2025) अज्ञात चोरों ने जल मीनार की मोटर और तार उखाड़ ले गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और सार्वजनिक संपत्तियों को निशाना बनाया जा रहा है। बता दें कि सीसीएल से लगे क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मरों को क्षतिग्रस्त कर कीमती धातुओं की चोरी की घटनाएं भी हो रही हैं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मुखिया ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अज्ञात चोरों के खिलाफ आवश्यक एवं त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके।
