Homeबोकारोडीवीसी ऐश पौंड में बड़ी दुर्घटना: भाकपा नेता की हाइवा से कुचलकर...

डीवीसी ऐश पौंड में बड़ी दुर्घटना: भाकपा नेता की हाइवा से कुचलकर मौ’त, दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की

डीवीसी ऐश पौंड में बड़ी दुर्घटना: भाकपा नेता की हाइवा से कुचलकर मौ’त, दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की
बोकारो थर्मल
डीवीसी बोकारो थर्मल के ऐश पौंड में मंगलवार को भाकपा नेता एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनीरूद्दीन अंसारी की हाइवा की चपेट में आने से मौत हो गई। नूरी नगर निवासी मनीरूद्दीन रोज की तरह ड्यूटी पर पहुंच रहे थे, तभी कांटाघर के निकट एक तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल मनीरूद्दीन को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीजीएच रेफर किया गया। मगर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही ऐश पौंड में कार्यरत मजदूरों और कर्मियों में भारी आक्रोश फैल गया। आक्रोशित कर्मियों ने ऐश पौंड का कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया और मौके पर मौजूद दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की। कई वाहनों के शीशे चकनाचूर कर दिए गए।
स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए बोकारो थर्मल और पेंक-नारायणपुर थाना पुलिस की टीमों को ऐश पौंड में तैनात किया गया है। पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है और किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।


घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नेता मो. शाहजहां, बालेश्वर यादव, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, सुनील महतो, करीम अंसारी, दिनेश यादव सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं दुर्घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और स्थिति सामान्य करने का प्रयास जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!