पेंक–नारायणपुर थाना परिसर में जेएलकेएम का महाधरना, सात सूत्री मांग पत्र सौंपा
बेरमो
नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट अंतर्गत पेंक–नारायणपुर थाना परिसर में रविवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सात सूत्री मांगों को लेकर महाधरना दिया गया। धरना का मुख्य मांग अनि घनश्याम को हटाने से जुड़ा रहा।
महाधरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पेंक–नारायणपुर थाना क्षेत्र में घटित छोटी-बड़ी घटनाओं में अनि घनश्याम द्वारा लोगों को प्रताड़ित किया जाता है, जिसके कारण आम लोग थाना आने से परहेज करने लगे हैं। वक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पासपोर्ट व अन्य कागजात के सत्यापन के लिए नजराना देना पड़ता है, तभी वेरिफिकेशन होता है।
इसके अलावा ऊपरघाट क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का उद्भेदन नहीं होना भी सवाल खड़े कर रहा है। वक्ताओं ने कहा कि विवादित जमीन पर धारा 144 लागू रहने के बावजूद निर्माण कार्य होना और पुलिस का चुप्पी साध लेना संदेह पैदा करता है। हाल के कुछ मामलों में पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आने का भी आरोप लगाया गया।
महाधरना के समापन पर जेएलकेएम प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी नीतिश कुमार को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा। इस पर थाना प्रभारी ने मांगों पर अमल करने तथा पूरे मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया।
महाधरना में बोकारो जिला सचिव खगेंद्र महतो, प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण महतो, लालमोहन तुरी, जालेश्वर साव, बिट्टू साव, युवा मोर्चा सचिव दिनेश महतो, संतोष महतो, सचिन महतो, खुबलाल महतो, प्रेम कुमार महतो, बिजया तूरी, मधुकर आनंद, जानकी महतो, लीडर महतो, कपिल महतो, दिनेश सिंह, रेवतलाल महतो, नीरज महतो, मनोज महतो, रमेश मुर्मू, लालचंद टुडु, संदीप झारखंडी, अलकामा सिबली, वकील महतो, विनय महतो, मन्टू महतो, लालू मुर्मू सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
