Homeबोकारोकार्मेल उच्च विद्यालय परिवार ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

कार्मेल उच्च विद्यालय परिवार ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

कार्मेल उच्च विद्यालय परिवार ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
बोकारो थर्मल
कड़ाके की ठंड से जूझ रहे जरूरतमंद परिवारों के लिए कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल के विद्यालय परिवार ने मानवीय पहल करते हुए अरमो पंचायत अंतर्गत खरहरिया गांव में गरीब एवं असहाय परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया। इस पहल से ठंड से राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस ए.सी. ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों और समाज में सेवा, संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कार्मेल उच्च विद्यालय परिवार निरंतर समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाता रहा है और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।

कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी। लाभार्थियों ने विद्यालय परिवार के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे प्रयास समाज में मानवीय मूल्यों को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के मोतीलाल बेसरा सहित विद्यालय के शिक्षक अमित अनुरंजन लकड़ा, विश्वनाथ तथा शिक्षिकाएं राखी सिन्हा, मोनिका कर्मकार, सोनाली गुहा, मरियम खलखो, पूनम मरांडी एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!