बोकारो थर्मल: डीवीसी पावर प्लांट में काम करने के दौरान दो मजदूर झुलसे
Bokaro Thermal: डीवीसी बोकारो थर्मल पावर प्लांट में काम करने के दौरान दो मजदूर झुलस गए. घटना 18 जून की सुबह की है. जानकारी के अनुसार ठेका कंपनी के अधीन मजदूर स्क्रैप कटिंग के कार्य में लगे थे. अनजाने में बिजली के चालू केबल का कटिंग के दौरान वे बुरी तरह से झुलस गए. बता दें कि स्क्रैप कटिंग का ठेका कार्य हैदराबाद की राधा स्मेलटर्स कंपनी को दिया गया है. बिना सेफ्टी के काम करने के दौरान बोकारो थर्मल मुर्गी फार्म क्वार्टर के मजदूर नकुल राम और सुभाष नगर के रवि कुमार झुलस गए.
इस घटना के बाद दोनों मजदूरों को प्लांट में स्थित अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर बीजीएच हॉस्पिटल रेफर किया गया. नकुल राम के पैर, चेहरा, बायां हाथ और दाहिने हाथ का आंशिक हिस्सा जल गया, जबकि रवि कुमार का दाहिना हाथ, कंधा और चेहरे का कुछ हिस्सा झुलस गया है.
इस मामले में डीवीसी के सेफ्टी ऑफिसर अशोक कुमार चौबे ने कहा कि यह चालू लाइन का केबल था, और इसे देखने के लिए इलेक्ट्रिकल विभाग के इंजीनियर को रखा गया है. सुरक्षा नियमों की अनदेखी और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है.