Homeबोकारोकस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गोमिया में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम का...

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गोमिया में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम का आयोजन

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गोमिया में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम का आयोजन
गोमिया
बाल विकास परियोजना गोमिया द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गोमिया में केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के महत्व, उनके अधिकारों तथा शिक्षा के प्रति समाज को संवेदनशील बनाना रहा।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में रंगोली प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता तथा “बधाई हो बेटी हुई है” विषय पर रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्राओं ने रंगोली और चित्रों के माध्यम से यह संदेश दिया कि बेटी किसी से कम नहीं है और समाज के हर क्षेत्र में उसकी बराबरी की भूमिका है। रंगों और चित्रों में बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान को प्रभावशाली ढंग से उकेरा गया।

कार्यक्रम में बाल विकास केंद्र गोमिया की महिला सुपरवाइजर गुंजन, कुमारी चेतना, रीता, कंचन एवं प्रियंका कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी को बचाना ही नहीं, बल्कि उसे पढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाना भी हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के महत्व, आत्मविश्वास और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया और बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!