Homeबोकारोसीसीएल गोविंदपुर फेज-2 परियोजना में 68वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

सीसीएल गोविंदपुर फेज-2 परियोजना में 68वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

सीसीएल गोविंदपुर फेज-2 परियोजना में 68वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

गोविंदपुर फेज-2: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा 15 से 26 दिसंबर 2025 तक 68वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष का विषय “सुरक्षा से उन्नति” रखा गया है। इसी क्रम में गोविंदपुर फेज-2 खुली खदान परियोजना के जीरो प्वॉइंट पर सोमवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने खनन कार्य के दौरान सुरक्षा के महत्व, सुरक्षित कार्य संस्कृति और दुर्घटना-मुक्त कार्यस्थल पर विस्तार से अपने विचार रखे। इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग के छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य और नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मजदूरों द्वारा भी सुरक्षा विषयक नाटक का मंचन किया गया, जिसने उपस्थित लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मजदूरों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में परियोजना के अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से महाप्रबंधक श्री संजय कुमार, परियोजना पदाधिकारी श्री अनिल कुमार तिवारी, एएसओ श्री राज कुमार बरनवाल, मैनेजर श्री गौरव कुमार, मैनेजर (एचआर) श्री समवीराज सिंह, इंजीनियर श्री आर.के. कालो (एक्सकेवेशन), श्री कन्हैया कुमार (ईएंडएम) तथा माइन इंचार्ज श्री एम.के. पासवान शामिल हुए।

इसके अलावा यूनियन प्रतिनिधियों में श्री अंजनी त्रिपाठी, श्री इम्तियाज खान, श्री गणपति, श्री देवाशीष राजवार, श्री कृष्णा राम, श्री इफ्तेखार अहमद, श्री सुनील कुमार, श्री गौतम राम दुसाध, श्री सुरेश राम महतो, साथ ही श्री मिथिलेश कुमार, श्री राजेश कुमार सिंह, श्री धनेश्वर पासवान, श्री ओम प्रकाश, श्री राजन अग्रवाल एवं श्री चंदेश्वर बेलदार सहित अनेक कर्मी एवं मजदूर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने सुरक्षा नियमों के पालन और दुर्घटना-मुक्त खनन के संकल्प के साथ खान सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने का आह्वान किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!