Homeबोकारोतेज रफ्तार बाइक चलाने के सवाल पर दो गुट में जमकर हुई...

तेज रफ्तार बाइक चलाने के सवाल पर दो गुट में जमकर हुई पत्थरबाजी, कई घायल

तेज रफ्तार बाइक चलाने के सवाल पर दो गुट में जमकर हुई पत्थरबाजी, कई घायल

Gomia: बेरमो अनुमंडल के गोमिया थाना अंतर्गत होसिर दर्जी मुहल्ला में दो गुट ने बीच जमकर पत्थरबाजी होने के कारण कई लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो वे मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया. बता दें कि सोमवार की रात को लोग बकरीद का त्योहार मनाकर आराम करने की तैयारी में थे. इसी बीच एक बाइक सवार मुहल्ले में तेज रफ्तार से बाइक लेकर गुजर रहा था. यह देखकर मुहल्ले के लोगों ने उसे रोककर डांट फटकार लगाई. यह बात उस बाइकर्स को अच्छा नहीं लगा. बाइकर्स वहां से अपना मुहल्ला गया और अपने कुछ लोगों को बुलाकर वापस वहीं पहुंचा जहां उन्हें डांट फटकार लगाई थी. दोनों ओर से बहस बाजी होने लगी। बहस के दौरान दोनों पक्ष उग्र हो गए. बहस सुनकर दोनों तरफ से दर्जनों लोग जमा हो. इसके एक-दूसरे पर पथराव शुरू हो गया। इस पथराव में कई लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह के निर्देश पर गोमिया थाना सहित चार थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. वहीं, मामला शांत कराने में कुछ समाजसेवियों की भी भूमिका अहम रही.

होसिर

वहीं दूसरी घटना बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह की है, जहां बाबू क्वाटर्स के समीप दामोदर नदी तट किनारे स्थानीय लोगों के द्वारा कुछ प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा देखा गया. इसे देखकर लोग आक्रोशित होकर शहीद भगत सिंह चौक के समीप सड़क पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बोकारो थर्मल थाना सहित अन्य थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!