गोमिया के आईईएल ग्राउंड में टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ
गोमिया
गोमिया प्रखंड अंतर्गत आईईएल ग्राउंड में आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आईईएल प्रबंधन के अभिषेक विश्वास एवं गोमिया प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस टूर्नामेंट में कुल 56 टीमों ने भाग लिया है, जिससे क्षेत्र में खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला जीएसपी एकादश एवं गेम चेंजर टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीएसपी एकादश ने निर्धारित ओवरों में 94 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में गेम चेंजर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस मौके पर प्रदीप भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, मनोज सिंह, रोशन सिन्हा, मुखिया शांति देवी, पंचायत समिति सदस्य हरेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण यादव, कुंती देवी, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, गंगाधर यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मैच में अंपायर की भूमिका संतोष यादव, जीतू पांडेय एवं हरे नारायण ने निभाई, जबकि उद्घोषक (एनाउंसर) की जिम्मेदारी आलोक उपाध्याय ने संभाली। स्कोरिंग का कार्य दासू उरांव (बोर्ड स्कोरर), अजय सिंह एवं समर पांडे (बुक स्कोरर) ने किया।
आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट के आगामी मैचों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
