रोड सेफ्टी संदेश के साथ ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, आरसी टीटीपीएस ललपनिया बनी विजेता
गोमिया
गोमिया प्रखंड के होसिर यूथ सेंटर फुटबॉल मैदान में रोड सेफ्टी को लेकर आयोजित पांच दिवसीय ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। फाइनल मैच में आरसी टीटीपीएस ललपनिया की टीम ने एफसी ब्राजील, घाटो को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि सूबे के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह रहे। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 50 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया, वहीं उपविजेता टीम को 40 हजार रुपये नकद प्रदान किया गया। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को 10-10 हजार रुपये की नकद राशि दी गई। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शेखर प्रजापति, जबकि सम्मानित अतिथियों में महादेव प्रजापति, रंजीत साव, रितेश यादव, पंकज पांडेय, गोमिया थाना प्रभारी मनोज कुमार, साड़म मुखिया शोभा देवी, उप मुखिया पंकज जैन, होसिर मुखिया सावित्री देवी एवं पंसस गीता देवी उपस्थित रहे।
आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य खेल के माध्यम से लोगों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी करना अपने और दूसरों के जीवन को खतरे में डालना है। सड़क दुर्घटनाएं कई परिवारों की खुशियां छीन लेती हैं, इसी संदेश को समाज तक पहुंचाने के लिए यह आयोजन किया गया।
फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और पूरे आयोजन के दौरान खेल भावना के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी प्रमुख रूप से उभरकर सामने आया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मितभाषी प्रसाद, धीरज कुमार, प्रवीण कुमार, अजीत नारायण प्रसाद, पंकज राम, आकाश कुमार, धर्मेंद्र भंडारी, संजय ठाकुर, मोहन मुरारी चौधरी, मनबोध डे, देवकी राम, विजय सिंह, अभिषेक प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, विद्यानंद प्रसाद, अजय प्रसाद, बिरजू राम, ललित प्रसाद, प्रकाश राम, चंदन प्रसाद, शुभम कुमार, गौतम केवट, चंद्रदीप नारायण देव, शशि कुमार सहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही।
