सहायक आचार्य का हार्ट अटैक से निधन, एक माह पहले जॉइन की थी नौकरी
गोमिया
गोमिया प्रखंड अंतर्गत खुदगड्डा ग्राम के नई बस्ती टोला निवासी सहायक आचार्य लक्ष्मण प्रसाद 45 वर्ष का रविवार को हार्ट अटैक से असामयिक निधन हो गया। वे एक माह पहले 2 दिसंबर को सहायक आचार्य के पद पर नियुक्त हुए थे और नव प्राथमिक विद्यालय करमटिया, सवांग में पदस्थापित थे। जानकारी के अनुसार रविवार को दिन में उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद परिजन उन्हें तत्काल सवांग स्थित सेवा सदन ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रेफर कर दिया, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि इससे पहले वे खुदगड्डा विद्यालय में पारा शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे थे। महज एक माह पूर्व ही उन्होंने सहायक आचार्य के रूप में नई नौकरी जॉइन की थी। उनके निधन की खबर से शिक्षा विभाग समेत पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों, शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया है।
