Homeबोकारोबेरमो: रात में भी प्रैक्टिस कर सकेंगे खिलाड़ी, करगली स्टेडियम में लगी...

बेरमो: रात में भी प्रैक्टिस कर सकेंगे खिलाड़ी, करगली स्टेडियम में लगी 6 फ्लड लाइट

बेरमो: रात में भी प्रैक्टिस कर सकेंगे खिलाड़ी, करगली स्टेडियम में लगी 6 फ्लड लाइट

Bermo: सीसीएल बीएंडके क्षेत्र स्थित बिनोद बिहारी महतो करगली स्टेडियम में स्क्रेप मेटेरियल से तैयार 6 फ्लड लाइट का उद्घाटन बीएंडके जीएम के रामाकृष्णा ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अब रात के समय भी अभ्यास कर सकेंगे. यह टावर लाइट का पोल करीब 45 फीट की है. आज से पहले करगली स्टेडियम में टावर लाइट नहीं होने के कारण खिलाड़ियों  को काफी परेशानी होती थी. अब यह उनकी मांग पूरी हो गई. एसओईएंडएम जी मोहंती ने कहा कि यह टावर लाइट इतनी कारगर होगी कि अगर रात को भी खेलना चाहे तो वह खेल सकता है. डे नाइट टूर्नामेंट भी खेले जा सकते है। इसमें रात के समय भी ग्राउंड में अच्छी रोशनी आएगी.

सैकड़ो खिलाड़ी आते हैं सुबह-शाम

करगली स्टेडियम में सुबह शाम सैकड़ों खिलाड़ी अपने-अपने खेलों के अभ्यास करने के लिए पहुंचते हैं. अधिकतर खिलाड़ी दूर गांवों से भी यहां आते है. लेकिन कई बार ग्राउंड पर अंधेरा होने के कारण अभ्यास करने में उन्हें परेशनी होती थी. इस समस्या की शिकायत खिलाड़ियों ने सीसीएल के महाप्रबंधक से की थी. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने 400 मीटर का ट्रेक और मैदान का सौन्दर्यीकरण की मांग महाप्रबंधक के समक्ष रखी. महाप्रबंधक ने शीघ्र समाधान की बात कही. इस टावर लाइट के निर्माण कार्य मे अहम भूमिका निभाने वाले इन्जीनियर बिरेन्द्र कुमार, फोरमैन इंचार्ज शंकर नायक और राज लछमी के प्रोपराइटर नरेंद्र तिवारी को जीएम के रामाकृष्णा ने धन्यवाद दिया. मौके पर एकेकेओसीपी पीओ के एस गैवाल, एसओपी  राजीव कुमार, इन्जीनियर रणबीर सिंह, अमरेश कुमार सहित झामुमो नेता भोलू खान, दीपक महतो, टिंकू महतो, सुशांत राईका आदि लोग मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!