Bermo: भीम आर्मी भारत एकता मिशन फुसरो नगर कमेटी ने सीसीएल करगली के जीएम से मिले. उन्होंने जीएम को एक मांग पत्र सौंपा है. इस संबंध में भीम आर्मी फुसरो नगर कमेटी के अध्यक्ष नकुल रविदास ने जीएम से मांग करते हुए कहा कि करगली गेट स्थित बिरसा मुंडा पार्क है. इस पार्क के समीप ही संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी की आदमकद प्रतिमा लगाई जाए. दरअसल बाबा साहब के जन्मदिन पर आसपास के लोग कई तरह के कार्यक्रम करते हैं लेकिन एक आदम कद मूर्ति के अभाव में लोग उसकी कमी महसूस करते हैं. इस परिसर में बाबा साहब की मूर्ति लग जाने से यहां के लोगों के लिए उनके जन्मदिन सहित अन्य कार्यक्रम करने में आनंद की अनुभूति होगी. भीम आर्मी अध्यक्ष सहित जिला उपाध्यक्ष मेघू दिगार, संगठन मंत्री किशोरी शर्मा, प्रभारी शैलेन्द्र घासी, उपाध्यक्ष राज नायक, आज़ाद समाज पार्टी नेता कैलाश महतो, मीडिया प्रभारी नितिश कुमार, वार्ड 6 अध्यक्ष अशोक भुईयां, कोषाध्यक्ष राजु राम आदि ने जीएम को गुलदस्ता देकर स्वागत किया.