Homeबोकारोबेरमो: पूर्व सैनिक शशिकांत कुमार सिंह का निधन, दामोदर नदी पर किया...

बेरमो: पूर्व सैनिक शशिकांत कुमार सिंह का निधन, दामोदर नदी पर किया गया अंतिम संस्कार

बेरमो: पूर्व सैनिक शशिकांत कुमार सिंह का निधन, दामोदर नदी पर किया गया अंतिम संस्कार

Bermo: बेरमो कोयलांचल के करगली स्थित डबल स्टोरी कॉलोनी निवासी जवाहर सिंह उर्फ कृष्णा सिंह के पुत्र पूर्व सैनिक शशिकांत कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह का निधन हो गया. चिंटू सिंह का अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, किंतु चिकित्सकों के काफी प्रयास के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.  पूर्व सैनिक चिंटू व्यवहार कुशल और मृदु भाषी स्वभाव के थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई अभियान में हिस्सा लिया था. जिसके कारण वे क्षेत्र में लोकप्रिय थे. उनके अचानक निधन से बेरमो के लोग हतप्रभ हैं. शुक्रवार को राम बिलास हाई स्कूल के समीप दामोदर नदी घाट पर नमः आंखों से उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. पूर्व सैनिक के निधन पर लोगों ने गहरा शोक जताया और उनके परिवार जनों से मिलकर सांत्वना प्रकट की. बताते चलें कि 14 वर्ष पूर्व जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन खाई में गिर गया था जिसमे शशिकांत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाद स्वस्थ होने के बाद बेरमो में रह रहे थे. मौके पर भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह व अर्चना सिंह, पूर्व चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, ट्रांसपोर्टर तरूण सिंह, मजदूर नेता कुट्टू सिंह, घीरज पाण्डेय,बैजनाथ सिंह, चिंकू सिंह, पिंटू सिंह, सोनू तिवारी, मुन्ना सिंह, पत्रकार नंदलाल सिंह और पंकज कुमार सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!