Homeबोकारोगोमिया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में दिव्यांगता शिविर का हुआ आयोजन

गोमिया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में दिव्यांगता शिविर का हुआ आयोजन

गोमिया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में दिव्यांगता शिविर का हुआ आयोजन

गोमिया। दीपक

बोकारो डीसी के निर्देशानुसार  शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो सहित प्रमुख प्रमिला चौड़े, बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो, अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बलराम मुखी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कृष्ण चंद्र दोराई, गोमिया मुखिया बलराम रजक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस शिविर में काफी संख्या में दिव्यांगजनों ने अपनी दिव्यांग्ता की जांच कराने पहुंचे. जहां नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पिंकी पॉल, ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रामप्रवेश सिंह ने दिव्यांग्ता की जांच की. इसके बाद उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया. पिरामल फाऊंडेशन के बसंत कुमार ने बताया कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया ग्रसित 4 एवं 5 स्टेज के मरीजों को दिव्यांग्ता प्रमाण पत्र बनवाने और पेंशन का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया था. वे सभी लोग भी इस शिविर में पहुंचे हैं. मौके पर विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र बनने के बाद जिनका 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग्ता है, उन्हें  पेंशन की भी स्वीकृति तुरंत की जा रही है. कहा कि शिविर लगने के बावजूद कई लोग छूट जाते हैं. ऐसे लोगों को स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मी व फील्ड स्तर के लोग आवश्यक रूप से सरकार के इस कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने का कार्य करें. कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के डॉ पूनम, डॉ अदिति, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, प्रखंडकर्मी अजय कुमार, पंसस विष्णु लाल सिंह, रविंद्र साव, दीपक साव, धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मी मजूमदार मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!