गोमिया: आयकर विभाग द्वारा टी.डी.एस. सेमिनार का किया गया आयोजन
Bermo: आयकर विभाग, टीडीएसवार्ड बोकारो द्वारा टीडीएस, टीसीएस पर एक सेमिनार मीडिल स्कूल गोमिया में आयोजित किया गया. आयकर अधिकारी कमलेश कुमार सिन्हा, टीडीएस वार्ड बोकारो, द्वारा टीडीएस, टीसीएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने उपस्थित सभी डीडीओ कौतिकर्ताओं को सही दर से टीडीएस काटे गए TDS की राशि को सरकारी खाते में सही समय पर जमा करने और नियत तिथि पर त्रैमासिक स्टेटमेंट फ़ाइल करने का अनुरोध किया. उन्होंने यह भी बताया कि गलत जानकारी देने के कारण व्यक्ति या फर्म का कटा गया TDS उनके फॉर्म 26AS में परिलक्षित नहीं होता है. जिससे उन्हें अपने आयकर विवरणी दाखिल करने में परेशानी होती है. साथ ही उनके ऊपर आयकर का बकाया भी हो जाता है. जबकि उनका टैक्स डिड्क्टर द्वारा पहले से ही कटकर भुगतान किया जाता हैं. इस सेमिनार में टी.डी.एस/टी.सी.एस के नये प्रावधानों के अतिरक्त कर कटौती नहीं करने एवं जमा नहीं करने पर पेनाल्टी और अभियोजन के प्रावधानों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही फॉर्म 12BB के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया, जिसके अंतर्गत उन सभी वेतनभोगी कर्मचारीयों के लिए अनिवार्य है, जो वितीय वर्ष के दौरान किये गए निवेश या खर्च पर कर की कटौती का दावा करना चाहते हैं. इस कार्यक्रम में गोमिया प्रखंड के सभी सरकारी कार्यालय के आदान एवं संवितरण अधिकारियों (डी.डी.ओ.), और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से के नारायण शर्मा उपस्थित हुए. अधिवक्ता संजीव कुमार ने टी.डी.एस रिटर्न फ़ाइल करने में होने वाली कठिनाइयों को कैसे दूर किया जा सकता है. इस बारे में विस्तार से जानकारी दी. सेमिनार में अविनाश कुमार, आयकर निरीक्षिक एवं अन्य उपस्थित हुए. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अविनाश कुमार आयकर निरीक्षिक द्वारा किया गया.